Haryana : हरियाणा में जल्द होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! लिस्ट हुई तैयार, जानें किन-किन अधिकारियों के नाम शामिल
वहीं तीन से चार अतिरिक्त मुख्य सचिव के विभागों में भी बदलाव होगा। प्रशासनिक बदलाव की सुगबुगाहट बीते कई महीनों से चल रही है लेकिन पहले सीएमओ से इसकी मंजूरी नहीं मिल पा रही थी। पिछले दिनों आला अधिकारियों ने CM नायब सिंह सैनी के साथ फेरबदल पर पूरा मंथन किया।
इस अफसरों के हो सकते हैं तबादल
जानकारी के अनुसार जिन अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं, उनमें कुछ जिलों के उपायुक्त व विभागों के प्रमुख शामिल हैं। वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव के स्तर के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया जाएगा। पांच जिलों में एडीसी के पद भी खाली हैं, वहां भी नियुक्ति की जानी है। वे आईएएस अफसर भी तबादले के इंतजार में हैं, जिन्हें अगस्त में पदोन्नति मिली थी। इनमें अभी तक पांच अधिकारियों के तबादले किए जा चुके हैं, जबकि बाकी अधिकारी एचसीएस अधिकारी के रूप में ही कार्यरत हैं।
आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में हरियाणा सरकार के वरिष्ठ आईएएस विकास गुप्ता को केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था। हरियाणा सरकार ने अभी तक उन्हें रिलीव नहीं किया है। वे अभी भी शहरी निकाय विभाग के आयुक्त व सचिव के पद पर कार्यरत हैं। 25 नवंबर के बाद सरकार उन्हें रिलीव किया जा सकता है।