{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Haryana ITI Admission: हरियाणा में आईटीआई में एडमिशन के लिए फिर खुला पोर्टल, जानें कब तक कर सकेंगे अप्लाई

 

Haryana ITI Admission: हरियाणा के जो युवा आईटीआई के 2025-26 के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं। उन्हें एक और मौका दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, निदेशालय कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार चतुर्थ काउंसलिंग राउंड के बाद अब पांचवें राउंड की ऑन द स्पॉट काउंसलिंग के तहत एडमिशन के लिए पोर्टल फिर से खोला जा रहा है।

इच्छुक छात्र 11 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही 12 अगस्त से 22 अगस्त के बीच ITI संस्थानों में ऑन द स्पॉट एडमिशन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में जिन छात्रों ने अब तक फॉर्म नहीं भरे हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। वे 11 अगस्त से पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है और 12 अगस्त से संबंधित ITI में पहुंचकर एडमिशन प्रोसेस में शामिल हो सकते हैं।