{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana IPS HPS Transfers: हरियाणा में DGP की नियुक्ति के साथ ही पुलिस महकमे में किया फेरबदल, IPS-HPS अफसरों के हुए तबादले

 
Haryana IPS HPS Transfers: हरियाणा में नए DGP की नियुक्त होते ही होम डिपार्टमेंट की ओर से पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। 8 IPS और HPS अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं। इनमें 2 IPS और 6 HPS अधिकारी शामिल हैं।

इनमें IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड के केस में नाम आने के बाद रोहतक SP पद से हटाए IPS नरेंद्र बिजारणियां का नाम भी शामिल हैं। बिजारणियां को करनाल का SP लगाया गया है।

वह रोहतक SP पद से हटाए जाने के बाद नई पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे। वहीं, हरियाणा के नए DGP अजय सिंघल 1 जनवरी 2026 से अपनी नई जिम्मेदारी संभाल लेंगे।