{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Haryana: हरियाणा में इस दिन तक जारी होगा HTET रिजल्ट, HBSE चेयरमैन ने कही ये बात..

 
Haryana: हरियाणा से दी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में करीब 3.31 हजार परीक्षार्थियों को HTET के रिजल्ट का इंतजार है। जानकारी के मुताबिक, जिन्होंने 30-31 जुलाई को एग्जाम दिया था। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एक महीने में परिणाम जारी करने की बात कही थी, लेकिन 2 महीने से ऊपर का समय बीत जाने के बाद भी रिजल्ट घोषित नहीं किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार, अब बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि 12 अक्टूबर तक रिजल्ट निश्चित रूप से जारी हो जाएगा। Haryana HTET News

जानकारी के मुताबिक, HTET परीक्षा परिणाम को लेकर HBSE चेयरमैन डा. पवन शर्मा ने कहा कि जल्दी ही एक सप्ताह के अंदर-अंदर इसका रिजल्ट मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि रिजल्ट जारी करने से पहले हम सिक्योरिटी ऑडिट कर रहे हैं। अर्थात जिन-जिन एजेंसी ने जो काम पात्रता परीक्षा में किया है, चाहे वह CCTV कैमरे का है या चाहे वह बॉयोमेट्रिक का है। Haryana HTET News

मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी का सिक्योरिटी ऑडिट करवाना आवश्यक है कि कितने प्रतिशत तक उनके कार्य में एक्युरेसी व गुणवत्ता रही। क्योंकि जिस किसी को टेंडर दिया गया, उसकी पेमेंट लेने का रिजल्ट आते ही हक बन जाता है। Haryana HTET News

हो रही जांच

जानकारी के मुताबिक, बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि हम यह देखना चाहते हैं कि किसी भी सेवा में कोई कमी तो नहीं रही है। ताकि उसके अनुसार हम आने वाले HTET के लिए भी यह फैसला कर सकें कि कौन से एजेंसी हमें गुणवत्तापूर्वक सेवाएं दे रही है। Haryana HTET News

मिली जानकारी के अनुसार, किसका चयन इसके लिए किया जा सके। सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, दीक्षा व गुणवत्तापूर्ण एडमिनिस्ट्रेशन पर ही फोकस कर रही है। इस मामले में हम जीरो टोलरेंस की पद्धति अपनाए हुए हैं। Haryana HTET News

रिजल्ट

जानकारी के मुताबिक, चेयरमैन डा. पवन शर्मा ने कहा कि 12 अक्टूबर तक निश्चित तौर पर HTET का रिजल्ट मिल जाएगा। वैसे इनडायरेक्टली तो हमने ही रिजल्ट दे दिया है। लेकिन आधिकारिक घोषणा करने के बाद जो एजेंसी सर्विस दे चुकी हैं, उनको पेमेंट करनी होती हैं। Haryana HTET News

मिली जानकारी के अनुसार, उनको आगे वाली सेवाओं के लिए चयन करना है या रिजेक्ट करना है। यह मुख्य बात है। यह हम रिजल्ट जारी करने के बाद नहीं कर सकते। यह काम एक सप्ताह में पूरा कर लेंगे।