Haryana HTET Exam: हरियाणा में स्थगित हुआ HTET का Exam, जानें अब कब होगा?
Haryana HTET Exam: हरियाणा में सीईटी का एग्जाम 26 और 27 जुलाई को होगा। जिसके चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) को स्थगित कर दिया है। अब ये एग्जाम 30 और 31 जुलाई को हो सकता है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि एचटेट परीक्षा और सीईटी-2025 की परीक्षा दोनों ही हरियाणा से संबंधित है। ऐसे में दोनों की एक तारीखें होने के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने HTET का जो एग्जाम 26 और 27 जुलाई को होना था, उसे स्थगित कर दिया है। सीईटी एग्जाम होने के अगले दो-चार दिन बाद ही इस एग्जाम को री-शेड्यूल किया जाएगा।
खबरों की मानें, तो हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड यह एग्जाम 30 और 31 जुलाई को भी करा सकता है। इसके लिए शिक्षा विभाग को पत्र भी लिखा जा चुका है। इस पर अंतिम फैसला पत्र के हिसाब से ही लिया जाएगा।