{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा में दो दिन अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, CM सैनी ने दिए निर्देश; जानें वजह 

CM नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा को लेकर कोई अव्यवस्था न हो, इसलिए अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। जो अधिकारी छुट्टी पर गए हैं, उन्हें वापस बुला लिया गया है।
 
Haryana : हरियाणा सरकार ने CET परीक्षा 2025 को देखते हुए प्रदेश में 26 और 27 जुलाई को सभी रखने का फैसला किया है। 27 जुलाई को रविवार है। ऐसे में स्कूल और कॉलेजों को 26 जुलाई यानी शनिवार के दिन छुट्टी रखनी होगी। इस संबंध में CM नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा को लेकर कोई अव्यवस्था न हो, इसलिए अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। जो अधिकारी छुट्टी पर गए हैं, उन्हें वापस बुला लिया गया है। 

दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए अलग से व्यवस्था  

CM सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की अध्यक्षता में मंगलवार देर रात तक चली बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिला उपायुक्त, मंडल आयुक्त, पुलिस अधीक्षक वीसी से जुड़े और अपने जिलों की रिपोर्ट दी। बैठक में सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए गए कि दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर छोड़ने के लिए अलग से व्यवस्था की जाए। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्रों में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी फोन नहीं ले जा सकेगा।

अभ्यर्थियों को मिलेगी फ्री बस सुविधा 


वहीं अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर तक लाने और ले जाने के लिए करीब 8000 बसों की फ्री सुविधा मिलेगी। महिला कैंडिडेट्स के परिवार का एक सदस्य भी मुफ्त में सफर कर सकेगा। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए हरियाणा रोडवेज की बसों के साथ-साथ परिवहन आयुक्त कार्यालय प्राइवेट बसों का भी इंतजाम कर रहा है। परिवहन विभाग के आयुक्त एवं सचिव टीएल सत्यप्रकाश ने प्रदेश के सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं।

इसके अलावा परिवहन विभाग की ओर सुबह की शिफ्ट के लिए  7:30 बजे और शाम की शिफ्ट के लिए दोपहर 12:30 बजे तक कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए तैयारी चल रही है।