Haryana: हरियाणा STF को बड़ी कामयाबी, रोहित गोदारा–गोल्डी बराड़ गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
Haryana News: हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। STF ने कुख्यात रोहित गोदारा–गोल्डी बराड़ गिरोह से जुड़े चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहा भी बरामद किया गया है।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
STF ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार विदेशी निर्मित पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार, STF करनाल की टीम ने पहले चरण में करनाल क्षेत्र से रमन और लोकेश को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे एक बुलेटप्रूफ वाहन में घूम रहे थे। इसके बाद इसी मामले में 14 जनवरी को दो अन्य आरोपियों बलराज उर्फ बलराम और रविंदर उर्फ रवि को कैथल क्षेत्र से दबोचा गया।
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से भी जुड़े रहे
STF की जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े नेटवर्क के लिए भी काम कर चुके हैं। पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपी अमेरिका में रहते हुए भी आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय थे।
अमेरिका में हुई हत्याओं और हमलों में भूमिका
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों की भूमिका 23 दिसंबर 2024 को अमेरिका के स्टॉकटन (कैलिफोर्निया) में गैंगस्टर सुनील यादव उर्फ गोलिया की हत्या में रही है, जिसकी जिम्मेदारी सोशल मीडिया के जरिए ली गई थी।
इसके अलावा, 18 अक्टूबर 2025 को फ्रेजनो, कैलिफोर्निया में गैंगस्टर हैरी बॉक्सर पर हुए जानलेवा हमले की साजिश में भी इन आरोपियों की संलिप्तता पाई गई है। इस घटना में बनवारी गोदरा की मौके पर ही मौत हो गई थी।
देशभर में चला रहे थे रंगदारी का नेटवर्क
विस्तृत जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी विदेश में बैठकर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में जबरन वसूली का रैकेट चला रहे थे। रंगदारी न देने पर फायरिंग और धमकी जैसी वारदातों को अंजाम दिया जाता था।