{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Haryana: हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन, DGP ओपी सिंह ने ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ किया शुरू

 
Haryana News: हरियाणा में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस ने राज्यभर में फरार अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने बुधवार को ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ की शुरुआत करते हुए सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किए हैं। इस अभियान का उद्देश्य गंभीर अपराधों और गोलीबारी की घटनाओं में शामिल भगोड़े अपराधियों को जल्द से जल्द जेल पहुंचाना है।

DGP का सख्त संदेश

डीजीपी ओपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि गोलीबारी और संगठित अपराधों में शामिल अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जो अपराधी फ़रार हैं, उन्हें “पाताल से भी ढूंढकर” गिरफ्तार किया जाए। साथ ही जिनकी पहचान अभी तक नहीं हुई है, उनकी तुरंत पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाए।

जमानत पर बाहर अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोलने के निर्देश

डीजीपी ने कहा कि जिन अपराधियों को अदालत से जमानत मिल चुकी है, उनकी हिस्ट्री शीट दोबारा जांची जाए। अगर वे फिर से अपराध में सक्रिय पाए जाते हैं तो उनकी जमानत रद्द कराई जाए। उन्होंने कहा कि जो अपराधी सुनियोजित तरीके से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं, उन पर संगठित अपराध की सख्त धाराएं लगाई जाएं।

क्राइम से कमाई संपत्ति होगी जब्त

ओपी सिंह ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि जो अपराधी अब भी बाहर हैं या अपराध से धन अर्जित कर रहे हैं, उनकी गैरकानूनी संपत्तियों को चिन्हित कर जब्त किया जाए। इसके अलावा ऐसे अपराधियों को सहारा देने या संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि SHO और DSP अपने क्षेत्र में हो रहे अपराधों के लिए जिम्मेदार होंगे और अपने इलाके के टॉप 5 अपराधियों की सूची बनाकर उन्हें जेल भेजने की जिम्मेदारी निभाएंगे।

हर जिला और जोन बनाएगा टॉप 10 क्रिमिनल्स की सूची

डीजीपी ने बताया कि हर जिले और जोन स्तर पर टॉप 10 अपराधियों की सूची तैयार की जाएगी। इन अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई अपराधी आगे अपराध करता है, तो उसके क्षेत्र के अधिकारी को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

STF बनाएगी राज्य के टॉप 20 अपराधियों की लिस्ट

राज्य स्तर पर अपराध नियंत्रण के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को आदेश दिया गया है कि वह राज्य के टॉप 20 अपराधियों की सूची तैयार करे और उनकी गिरफ्तारी के लिए व्यापक अभियान चलाए। यह सूची हर जिले के डाटा के आधार पर बनाई जाएगी।

आईजी क्राइम राकेश आर्य को सौंपी गई समन्वय की जिम्मेदारी

डीजीपी ने बताया कि आईपीएस अधिकारी राकेश आर्य (IG क्राइम) को ऑपरेशन ट्रैकडाउन के समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपराधियों से जुड़ी जानकारी मोबाइल नंबर +91 90342 90495 पर साझा कर सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

पड़ोसी राज्यों से भी लिया जाएगा सहयोग

हरियाणा पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन ट्रैकडाउन की सफलता के लिए पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और चंडीगढ़ पुलिस से भी समन्वय किया जाएगा। इन राज्यों में फरार अपराधियों की तलाश और संयुक्त कार्रवाई की जाएगी।