{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा पुलिस भर्ती के बदले नियम, अब लिखित परीक्षा में बैठेंगे 10 गुना उम्मीदवार 

 

 
Haryana : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर भर्ती के नियम बदल गए है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। नए नियमों के तहत हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक स्क्रीनिंग परीक्षण (पीएसटी) में पास उम्मीदवारों को प्रत्येक श्रेणी के विज्ञापित पदों की संख्या से दस गुना उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

CM ने बताया कि अब लिखित परीक्षा में 97 प्रतिशत वेटेज होगा जो वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगा। इसमें प्रत्येक प्रश्न समान अंक का होगा। हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स, तर्कशक्ति व मानसिक योग्यता, संख्यात्मक क्षमता व कृषि, पशुपालन और संबंधित ट्रेड के विषय इसमें रहेंगे। 10 प्रतिशत प्रश्न कंप्यूटर ज्ञान और 20 प्रतिशत प्रश्न हरियाणा से जुड़े सामान्य ज्ञान के पूछे जाएंगे।

NCC वालों को होगा फायदा 

नए नियमों से एनसीसी के कैडेटों को फायदा होगा। उन्हें अब अतिरिक्त बोनस अंक मिलेगा। एनसीसी के ए सर्टिफिकेट पर 1, बी सर्टिफिकेट पर 2 व सी पर 3 अंक मिलेंगे। ये अतिरिक्त अंक कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर दोनों पदों पर लागू रहेंगे। कांस्टेबल भर्ती के लिए पेपर का स्तर 12वीं स्तर का रहेगा। सब-इंस्पेक्टर की सीधी भर्ती में स्नातक स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। अब सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत व आरक्षित वर्ग के लिए 40 % अंक लाना अनिवार्य है।