{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana: हरियाणा पुलिस ने पकड़े 75 करोड़ 06 हजार रुपयों की ठगी के मामले में 7 साईबर ठग, देखें पूरी जानकारी 

 
गुरुग्राम पुलिस द्वारा काबू किए गए 07 आरोपियों द्वारा साईबर ठगी की पूरे भारत में 75 करोड़ 06 हजार रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 5555 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलासा।

गुरुग्राम: 06 अक्टूबर 2025

▪श्री प्रियांशु दीवान HPS, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में गुरुग्राम के साईबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों द्वारा निम्नलिखित 07 साईबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी:-

1.सचिन कुमार, 2. हितेश : इन साईबर ठगों को पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात  सहायक उप निरीक्षक सत्यवान द्वारा दिनांक 05.08.2025 व 28.08.2025 को अभियोग संख्या 263/2025 पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।

3. मोहमद शहजाद अंसारी निवासी लिमास नगर, जिला समस्तीपुर (बिहार): इस साईबर ठग को पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात   सहायक उप-निरीक्षक राकेश द्वारा दिनांक 15.07.2025 को अभियोग संख्या 239/2025 पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।

4. शिवराज, 5. अभिषेक : इन साईबर ठगो को पुलिस थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी मुख्य उप निरीक्षक समित द्वारा दिनांक 26.08.2025 को अभियोग संख्या 214/2024 में  पुलिस थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।

6. राहुल पांडे निवासी गांव रसूलपुर , जिला बलिया (उत्तर-प्रदेश): इस आरोपी को पुलिस थाना साईबर दक्षिण, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात सहायक उप निरीक्षक नरनेंद्र द्वारा दिनांक 18.08.2025 को काबू करके अभियोग संख्या 135/2025 पुलिस थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था।

7. अमरनाथ कुमार निवासी नौरंगा, जिला गया (बिहार) : इस  आरोपी को पुलिस थाना साईबर दक्षिण, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक समित द्वारा दिनांक 01.07.2025 को काबू करके अभियोग संख्या 220/2025 पुलिस थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में नियमानुसार गिरफ्तार किया था।

▪गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से बरामद किए गए 05 मोबाईल फोन्स का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच/डाटा के अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 75 करोड 06 हजार रुपयों की ठगी करने के संबंध मे कुल 5555  शिकायतें और 199 अभियोग दर्ज है, इन अभियोगों में से 16 अभियोग हरियाणा में जिनमें से जिला गुरुग्राम के थाना साईबर अपराध पूर्व में 02 और थाना साईबर अपराध दक्षिण में 03 अभियोग अंकित है। 

▪गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि उपरोक्त आरोपी फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल, सेक्सटॉर्सन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, फेडेक्स फ्रॉड (फर्जी अधिकारी बनकर) लोगों से धोखाधाड़ी की वारदातों को अंजाम देकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।

▪पुलिस टीमों द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 05 मोबाईल फोन्स व 04 सिम कार्ड  बरामद किए गए, जिनकी जांच i4C से कराने उपरान्त i4C की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों द्वारा किए गए साईबर अपराधों का खुलाशा किया है। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामलों में कुल 05 मोबाईल फोन्स, 04 सिमकार्ड्स व 03 लाख रुपए बरामद किए गए।