{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana: हरियाणा पुलिस व STF ने किया बदमाश का एनकाऊंटर, टोल प्लाजा पर हुई कार्रवाई

 
भिवानी:- एसटीएफ हरियाणा व भिवानी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में 20 हजार का ईनामी बदमाश अजय उर्फ भोला का किया एनकाऊंटर 

एनकाऊंटर में अजय भोला के दोनों पैरों में लगी एक-एक गोली, रोहतक पीजीआई में भर्ती 

सुबह 3 बजे बामला टोल प्लाजा पर सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई 

भिवानी के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने की पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी 

पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, सब इंस्पेक्टर को बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचाया 

20 हजार का ईनामी बदमाश अजय के साथ राजस्थान सीकर के संदीप को पुलिस ने पकड़ा 

ईनामी बदमाश अजय पर 8 मामले पहले भी है दर्ज, 4 सितंबर को भिवानी कोर्ट में सुपारी लेकर किया था हमला 

कोर्ट परिसर में 4 सितंबर को अजय द्वारा की गई गोलीबारी में लवजीत को लगी थी गोली, कुछ दिन बाद ईलाज के दौरान हो गई थी लवजीत की मौत

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार बोले : गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा, संगठित अपराध के लिए प्रदेश में नहीं कोई जगह 

बदमाशों को ठहरने की जगह, हथियार, वाहन, भोजन व अन्य किसी भी प्रकार की सहायता देने वाले व्यक्तियों को नहीं बख्शा जाएगा : पुलिस अधीक्षक