Haryana: हरियाणा में मंत्री ने XEN को किया चार्जशीट, जाने इसकी बड़ी वजह ?
मिली जानकारी के अनुसार, मीटिंग में रखी गई 13 में से 7 शिकायतों का समाधान कर दिया गया। पहली बार आई 6 शिकायतों पर उचित कार्रवाई के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं। मंत्री ने गलत काम करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी। Haryana News
पहले चेतावनी
जानकारी के मुताबिक, ग्रीवांस की मीटिंग में सेक्टर 3 में पानी की समस्या पर सुनवाई हुई। नगर परिषद के XEN अंकित वशिष्ठ शिकायत का सही जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद उन्हें चार्जशीट करने के आदेश दिए। इससे पहले काम में लापरवाही पाए जाने पर XEN को चेतावनी दी थी। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, समाधान शिविर में दो बार आई शिकायत को लेकर अनभिज्ञता पाए जताने पर XEN को चेतावनी मिली थी। ग्रीवांस की मीटिंग में सेक्टर तीन की समस्या पर वैसा ही जवाब मिलने पर उन्हें चार्जशीट करने के आदेश दिए। Haryana News
बिना बताए छुट्टी
जानकारी के मुताबिक, मीटिंग में DTP विभाग को लेकर शिकायत लगी हुई थी। DTP मंदीप सिहाग छुट्टी पर चले गए और मीटिंग में शामिल नहीं हुए। DC को भी छुट्टी पर जाने की जानकारी नहीं थी। मंत्री ने इसे लापरवाही मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। Haryana News
होगी जांच
मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर अभी तक उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि कहीं कुछ गलत हुआ है, तो उसकी जांच होगी। हमारे विधायक इसे देखेंगे। किसी ठेकेदार का काम सही नहीं मिला तो उसे ब्लैकलिस्ट कर लाइसेंस को रद्द किया जाएगा। Haryana News
खनन मामले
मिली जानकारी के अनुसार, एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है। मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। हरियाणा और राजस्थान सरकार इस मामले के सही समाधान के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रही हैं।