Haryana: हरियाणा सरकार इन लोगों को देगी 5 लाख रुपये, जाने कैसे करें आवेदन ?
DC अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि दयालु-2 स्कीम के सुचारू संचालन के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी बनाई गई है, जिसकी अध्यक्षता डीसी स्वयं करते हैं। इस कमेटी में पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा, तीनों एसडीएम, आरटीए सचिव, सीएमओ के प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल हैं तथा जिला सांख्यिकी अधिकारी डॉ. देवीदास सदस्य सचिव हैं।
किसे मिलेगी कितनी सहायता? Dayalu-2 Scheme
दुर्घटना, सड़क हादसे, आवारा या पालतू पशु की टक्कर से घायल या मृतक व्यक्ति को आयु के अनुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी—
12 वर्ष तक: 1 लाख रुपये
12 से 18 वर्ष तक: 2 लाख रुपये
18 से 25 वर्ष तक: 3 लाख रुपये
25 से 45 वर्ष तक: 5 लाख रुपये
45 वर्ष से ऊपर: 3 लाख रुपये
डीसी ने बताया कि यदि दुर्घटना में 70% या इससे कम विकलांगता होती है तो यही सहायता राशि लागू होगी। Dayalu-2 Scheme
कुत्ते के काटने और मामूली चोट पर भी मिलेगा मुआवज़ा
एक दांत के निशान पर: 10,000 रुपए
दो दांत के निशान पर: 20,000 रुपए
मामूली चोट पर: 10,000 रुपए तक
कौन-कौन से दस्तावेज़ आवश्यक ? Dayalu-2 Scheme
दुर्घटना की FIR/DDR कॉपी
सीएमओ रिपोर्ट
मेडिकल डिस्चार्ज रिपोर्ट
विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
आवश्यकता होने पर प्रत्यक्षदर्शी की गवाही भी ली जा सकती है।
कैसे करें आवेदन? Dayalu-2 Scheme
इस योजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों को दयालु योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।