{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा सरकार ने नया एप किया लॉन्च, टैक्स सिस्टम में होगा बड़ा बदलाव 

 
Haryana : हरियाणा सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) चोरी रोकने के लिए कर हितैषी एप का शुभारंभ किया है। एप पर कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान गुप्त रखते हुए फोटो व दस्तावेज अपलोड करके जीएसटी चोरी की शिकायत कर सकता है। चंडीगढ़ में बैठक के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को आबकारी एवं कराधान विभाग की 6 ऑनलाइन सेवाओं का शुभारंभ किया है। 

शिकायतकर्ता एप के जरिए फर्जी बिलिंग, गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट, बिना पंजीकरण कारोबार, बिल न देने या लेन-देन छिपाने जैसी अनियमितताओं की सूचना फोटो, वीडियो या दस्तावेजों के साथ अपलोड कर सकता है।

इसी सूचना के आधार पर विभागीय अधिकारी जांच व कार्रवाई करेंगे। नई ऑनलाइन सेवाओं में एथेनॉल, अतिरिक्त अल्कोहल (ईएनए) और डिनेचर्ड स्प्रिट से संबंधित अनुमति प्राप्त करने को सरल बनाया गया है। अब व्यापारिक इकाइयां एथेनॉल और ईएनए के आयात-निर्यात व डिनेचर्ड स्प्रिट के निर्यात-आयात की अनुमति ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगी। आवेदक अपने आवेदन की स्थिति देखने के साथ अनुमति पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

इसी तरह वास्तविक समय में डैशबोर्ड के माध्यम से माल की आवाजाही, अनुमतियों की समय-सीमा और अनुपालन की निगरानी होगी। यह व्यवस्था कागजी कार्यवाही कम, गलत उपयोग को रोकने और उद्योगों को तेज व पारदर्शी सेवाएं प्रदान करेगी। सीएम ने निर्देश दिए कि अन्य आबकारी सेवाओं जैसे ब्रांड लेबल पंजीकरण और लाइसेंसिंग मॉड्यूल को भी जल्द ऑनलाइन किया जाए। इससे विभागीय प्रक्रियाओं को पूरी तरह तकनीक-आधारित बनाया जा सकेगा।