{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Haryana: हरियाणा सरकार ने निभाया वादा, एएसआई संदीप लाठर की पत्नी को मिली सरकारी नौकरी

 
Haryana News: हरियाणा के रोहतक जिले के दिवंगत एएसआई संदीप लाठर की पत्नी संतोष कुमारी को सरकार ने सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा कर दिया है। राज्य सरकार की ओर से उनकी नियुक्ति का आधिकारिक पत्र जारी कर दिया गया है। जारी लेटर के अनुसार संतोष कुमारी को पीटीजी मैथ के पद पर नियुक्त किया गया है।

संतोष कुमारी को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक के कैम्पस स्कूल में ग्रुप-बी श्रेणी के अंतर्गत नौकरी दी गई है। इससे पहले सरकार की ओर से उन्हें लगभग 2 करोड़ 6 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा चुकी है।

कैबिनेट बैठक में मिली थी मंजूरी

इस नियुक्ति को लेकर एक जनवरी को हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई थी। इसके बाद आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करते हुए अब नियुक्ति पत्र जारी किया गया है।

14 अक्टूबर को हुई थी एएसआई संदीप लाठर की मौत

गौरतलब है कि एएसआई संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर को गांव लाढौत से धामड़ रोड पर अपने मामा के खेतों में बने कोठड़े की छत पर जाकर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

आत्महत्या से पहले संदीप लाठर ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था और चार पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था। सुसाइड नोट में उन्होंने एक आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार से जुड़े गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले ने प्रदेशभर में काफी चर्चा और राजनीतिक हलचल भी पैदा की थी।