Haryana: हरियाणा की जेलों में सुधार की नई पहल, कैदियों को मिलेगा कंप्यूटर इंजीनियरिंग डिप्लोमा
Aug 25, 2025, 21:40 IST
Haryana News: हरियाणा सरकार ने जेलों में बंदियों के सुधार और पुनर्वास को लेकर एक नई दिशा में कदम उठाया है। अब प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को तकनीकी शिक्षा के जरिए समाज की मुख्यधारा में लौटने का अवसर मिलेगा। इसके तहत राज्य की पांच जेलों में 12 स्किल डिवेलपमेंट कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि गुरुग्राम जेल में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कंप्यूटर इंजीनियरिंग का तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स शुरू किया जा रहा है।
हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत और पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जेलों में बंद कैदियों के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग के सहयोग से ये कोर्स शुरू किए जाएंगे, ताकि वे सजा पूरी करने के बाद रोजगार प्राप्त कर सकें या स्वरोजगार शुरू कर सकें।
गुरुग्राम जिला जेल में एक तकनीकी डिप्लोमा प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जा रही है। यहां पर बंदियों को तीन साल का कंप्यूटर इंजीनियरिंग डिप्लोमा करवाया जाएगा। कोर्स के लिए तकनीकी सहयोग राजकीय तकनीकी संस्थान, इंद्री (मेवात) द्वारा दिया जाएगा
डॉ. शर्मा ने कहा कि इस कोर्स के जरिए बंदी तकनीकी रूप से दक्ष बनेंगे और सजा पूरी होने के बाद सरकारी या निजी नौकरियों में जगह पा सकेंगे, साथ ही वे स्वरोजगार के रास्ते भी खोल सकेंगे।