Haryana : हरियाणा सरकार ने HKRN कर्मचारियों की बढ़ाई सैलरी, जानें कब से होगी लागू
1.18 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
सरकार के इस फैसले से सीधा प्रदेश के लगभग 1.18 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। बता दें कि यह लगातार दूसरा मौका है जब HKRN कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। जून 2024 में भी 5 प्रतिशत सैलरी वृद्धि लागू की गई थी, जिससे कर्मचारियों की आय में 900 से 1200 रुपये तक का इजाफा हुआ था।
इससे पहले कब हुई थी बड़ी बढ़ोतरी
इससे पहले वर्ष 2023 में भी कर्मचारियों के वेतनमान में 10 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई थी। उस समय थर्ड लेवल पर 10 साल अनुभव वाले कर्मचारी का बेस रेट 20,700 रुपये, सेकेंड लेवल का 22,000 रुपये और फर्स्ट लेवल का 18,100 रुपये तय किया गया था।
मानव संसाधन विभाग, हरियाणा (Human Resources Department) ने HKRNL (Nigam Wage Rates) में संशोधन का आदेश जारी कर दिया है। यह संशोधित दरें 01 जुलाई 2025 से लागू होंगी।
यहां देखें संशोधित वेतन दरें (HKRNL)
✅ Category-I जिलों में
0-5 वर्ष अनुभव: ₹20,900
> 5-10 वर्ष अनुभव: ₹23,000
> 10 वर्ष से अधिक अनुभव: ₹25,100
✅ Category-II जिलों में
0-5 वर्ष अनुभव: ₹18,450
> 5-10 वर्ष अनुभव: ₹20,300
> 10 वर्ष से अधिक अनुभव: ₹22,150
✅ Category-III जिलों में
0-5 वर्ष अनुभव: ₹17,050
> 5-10 वर्ष अनुभव: ₹18,800
> 10 वर्ष से अधिक अनुभव: ₹20,550
इसके अलावा, Level-II और Level-III पदों पर भी संशोधित वेतन दरें लागू होंगी, जिसमें क्रमशः ₹24,600 से ₹29,550 और ₹25,300 से ₹30,350 तक वेतन दरें तय की गई हैं।
वित्त विभाग ने 5% राउंडिंग ऑफ कर नई दरों को मंज़ूरी प्रदान की है।
यह निर्णय कर्मचारियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और कार्य दक्षता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।