{"vars":{"id": "128336:4984"}}

हरियाणा सरकार इस Expressway के दोनों तरफ बसाएगी 5 नए शहर, मास्टर प्लान किया तैयार  

 
KMP Expressway : केंद्र सरकार द्वारा लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ नए 5 शहर विकसित किए जाएंगे। इन शहरों को बसाने में HSIIDC (हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड) 2041 की प्रस्तावित जनसंख्या को ध्यान में रखकर इन शहरों को विकसित किया जाएगा।

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार पंचग्राम विकास प्राधिकरण का गठन पहले ही कर चुकी है। जो नए शहर विकसित होंगे वह भविष्य के औद्योगिक और वाणिज्यिक केंद्र के रूप में उभरेंगे। फिलहाल इन नए शहरों के लिए भूमि, जोनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की रूपरेखा तैयार की जा रही है। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत-2047 के संकल्प को धरातल पर उतारने में हरियाणा की भूमिका बेहद अहम रहेगी। 

CM  नायब सिंह सैनी ने बजट घोषित 10 नई इंडस्ट्रीय मॉडल टाउनशिप (IMT) हरियाणा के औद्योगिक भविष्य की रीढ़ साबित होंगी। इन 10 में से 5 आईएमटी को मंजूरी पहले ही मिल चुकी है जबकि बाकी पांच की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।

अधिकारी भू-मालिकों से नियमित संवाद स्थापित करें और उन्हें ई-भूमि पोर्टल पर जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित करें। हरियाणा सरकार सोहना के निकट 1,000 एकड़ में ग्लोबल सिटी विकसित कर रही है।

इस शहर में आधुनिक सड़क नेटवर्क, पेयजल और सीवरेज प्रणाली, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज, ऊर्जा प्रबंधन और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी सुविधाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा।