Haryana: हरियाणा में इन जिलावासियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने मेट्रो सेवा को दी हरी झंडी
25 किलोमीटर लंबा मेट्रो रूट, 10 अत्याधुनिक स्टेशन
प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, प्रस्तावित मेट्रो रूट की लंबाई लगभग 25 किलोमीटर होगी और इसमें 10 आधुनिक मेट्रो स्टेशन शामिल होंगे। यह मेट्रो रूट बल्लभगढ़ से शुरू होकर पलवल तक फैलेगा, जिससे दोनों शहरों के बीच सीधी, तेज और आरामदायक यात्रा संभव हो सकेगी।
प्रोजेक्ट की लागत और योजना की स्थिति
इस परियोजना की टेक्नो-फेजिबिलिटी स्टडी राइट्स (RITES) को सौंपी गई है और इसकी अनुमानित लागत 4,320 करोड़ रुपये बताई गई है। अनुमान के अनुसार प्रति किलोमीटर निर्माण लागत लगभग 180 करोड़ रुपये आएगी। इस समय विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
इन गांवों को मिलेगा बड़ा फायदा
मेट्रो रूट के बीच में पड़ने वाले भगोला, पृथला, सीकरी, अल्हापुर, किठवाड़ी, मंडकोल, दुधौला, सॉफ्टा जैसे गांवों को इस योजना से खास लाभ होगा। इन क्षेत्रों में न केवल प्रॉपर्टी की कीमतों में उछाल आने की संभावना है, बल्कि रहने और निवेश के लिए भी मांग बढ़ेगी।