Haryana GK: जानें हरियाणा का कौन सा गांव पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने बसाया था, आज भी मौजूद है यह शानदार नमूना
Jul 5, 2025, 21:12 IST
Haryana GK: हरियाणा जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल एग्जाम में आते रहते हैं। ऐसे में कई सवाल है, जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते हैं। आइए जानते है कि हरियाणा के किस गांव को पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने करीब 400 साल पहले बसाया था। जानकारी के मुताबिक, यह गांव हरियाणा के झज्जर जिले में है। इस गांव का नाम भटेड़ा है, जिसे पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने करीब 400 साल पहले बसाया था। यहां पृथ्वी राज चौहान के पूर्वजों ने गुंबदनुमा छतरी भी बनवाई थी, जो आज भी मौजूद है। इसे इतिहास का एक शानदार नमूना बताया जाता है। है