{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana Free Bijli: हरियाणा में इन गांवों की हुई बल्ले-बल्ले, फ्री में मिलेगी बिजली, आप भी तुरंत करें ये काम

 
Haryana Free Bijli: हरियाणा में पीएम सूर्यघर योजना का लाभ उठाने में लोग ज्यादा लोग नहीं उठा पा रहे हैं। ये ही वजह है कि सोनीपत में धीमी रफ्तार से रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। अब तक इस योजना के लिए 9359 उपभोक्ताओं ने आवेदन कराए है, जबकि 987 उपभोक्ताओं को सोलर का कनेक्शन जारी कर दिया गया है। जिसके चलते लोगों का बिल जीरो आएगा और उन्हें बिजली का बिल भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जानकारी के मुताबिक, बिजली विभाग ने जून में 1,592 उपभोक्ताओं के आवेदन का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है, लेकिन अभी तक केवल 41 उपभोक्ताओं ने ही सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन किया है। निगम की ओर से लोगों ने इस योजना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। वहीं शहर के पांच गांवों को माडल गांव के रुप में चुना गया है। इन गांवों में सोलर पैनल लगेंगे। जिसके चलते उन्हें फ्री बिजली मिल सकेगी।

प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर शुरू की है योजना

दरअसल, प्रदेश में बिजली निगम की ओर से हर घर तक सोलर कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए पीएम सूर्यघर योजना शुरू की हुई  है। योजना में उपभोक्ता को प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की ओर से भी सब्सिडी दी जा रही है।  योजना के लिए उपभोक्ताओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद उनके घर पर सोलर का कनेक्शन दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में 3934 उपभोक्ताओं के वेंडर भी चुने जा चुके हैं, जबकि 33 के कनेक्शन अब भी पेंडिंग पड़े है। इन उपभोक्ताओं को बिजली निगम की ओर से जल्द ही सोलर का कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।

हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को इस तरह मिल रही सब्सिडी

खबरों की मानें, तो जिन बिजली उपभोक्ताओं की सलाना आय 1.80 लाख रुपये तक है और वो बिजली की खपत 2400 यूनिट तक करते हैं। उन्हें एक किलोवाट सोलर कनेक्शन लेने पर केंद्र सरकार 30,000 रुपये और  प्रदेश सरकार की ओर से 25,000 रुपये सब्सिडी के रुप में दिए जाएंगे। वहीं दो किलोवाट सोलर कनेक्शन पर केंद्र सरकार की ओर से 60,000 रुपये और प्रदेश सरकार की ओर से 50,000 रुपये सब्सिडी मिलेगी। वहीं, जिनकी सालाना इनकम तीन लाख रुपये तक है। उन्हें एक किलोवाट पर केंद्र सरकार 30,000 रुपये और प्रदेश सरकार 10,000 रुपये सब्सिडी देगी। इसके अलावा दो किलोवाट पर केंद्र सरकार 60,000 रुपये और प्रदेश सरकार की ओर से 20,000 रुपये सब्सिडी दी जाएगी। अगर इसके बाद भी उपभोक्ताओं को एक साथ भुगतान करने में दिक्कत है तो वे 7 प्रतिशत साला की दर पर बैंक से लोन भी ले सकते हैं।

पांच गांवों को मॉडल गांव के रूप में चुना

बिजली निगम की ओर से इस योजना को बढ़ावा देने को सोनीपत के गांव खेवड़ा, जाहरी, कमासपुर, जठेरी और खंदराई को माडल गांव के रूप में चुना गया है। इन गांव बिजली बिलों का भुगतान 90 प्रतिशत और लाइनलोस भी कम है। वहीं, सोलर पैनल लगाने के लिए पर्याप्त स्थान भी है।

क्या बोले बिजली अधिकारी

बिजली निगम के एसई जीआर तंवर ने बताया कि सोनीपत में पीएम सूर्यघर योजना को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं ने आवेदन किए हैं, उन उपभोक्ताओं को जल्द ही सोलर कनेक्शन जारी किया जाएगा। -