Haryana: हरियाणा में पूर्व मंत्री आज करेंगे इनेलो जॉइन, 16 साल बाद छोड़ी कांग्रेस
कांग्रेस को भेजा इस्तीफा
3 नवंबर को संपत सिंह ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखते हुए कहा था —“अब मैं चैन की नींद सोऊंगा।” उनके बेटे गौरव सिंह ने भी पार्टी छोड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा — “थारी कांग्रेस, थानै मुबारक।”
कांग्रेस ने मनाने की की थी कोशिश
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने सोमवार को संपत सिंह को फोन कर उन्हें पार्टी में बने रहने के लिए मनाने की कोशिश की। लेकिन संपत सिंह ने साफ कहा कि मेरी किसी से नाराजगी नहीं है, लेकिन अब मैं मन बना चुका हूं।
इनेलो में वापसी को लेकर बोले संपत सिंह
इनेलो में दोबारा शामिल होने के सवाल पर संपत सिंह ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत इनेलो से की थी। कुछ भावनात्मक कारणों से पार्टी छोड़ी थी। अब मैं वापस जाना चाहता हूं। इनेलो के नेता भी मुझे बुलाना चाहते थे। मैं काम करने वाला व्यक्ति हूं और वहां मुझे काम करने का अवसर मिलेगा।