{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Haryana: हरियाणा में IPS सुसाइड केस में DGP समेत 14 अफसरों पर FIR... देखें 

 
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के सीनियर IPS अफसर पूरन कुमार के सुसाइड केस में DGP और SP सहित 14 अफसरों पर गुरुवार देर रात रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ पुलिस की ओर से सुसाइड नोट को आधार बनाते हुए सेक्टर-11 थाने में 156 नंबर FIR भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 108, 3(5) और SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(r) के तहत दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, इसमें खास बात ये है कि गुरुवार तक पूरन कुमार के परिवार की ओर से 15 अफसरों पर आरोप लगाए गए थे। मगर, अब जो रिपोर्ट दर्ज की गई है, उनमें DGP सहित 14 के नाम शामिल किए गए है।Haryana News

जानकारी के मुताबिक, FIR के बाद IPS वाई पूरन कुमार के परिवार ने पोस्टमॉर्टम के लिए हामी भर दी है। परिवार की की ओर से कार्रवाई न होने तक पोस्टमॉर्टम न कराने की चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद सरकार को हाईलेवल मीटिंग बुलानी पड़ी और गुरुवार की रात को ही रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश जारी किए। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, अब परिवार की अनुमति देने के बाद आज (10 अक्टूबर) पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। परिवार की मांग पर ही पीजीआई के डॉक्टर का मेडिकल बोर्ड गठित किया जाएगा। इससे पहले गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एवं अस्पताल सेक्टर-32 का मेडिकल बोर्ड किया गया था, लेकिन परिवार उस पर राजी नहीं हुआ। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इसी के साथ इस बीच हरियाणा ब्यूरोक्रेसी में शामिल SC वर्ग के IAS-IPS और HCS अफसर खुलकर पूरन कुमार के परिवार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि पूरन कुमार को रोहतक रेंज के IG जैसी मेन पोस्टिंग मिलने से कई बड़े अफसर नाराज थे और उन्हें किसी भी कीमत पर डाउन करना चाहते थे। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, यही अफसर पूरन कुमार को लंबे अरसे से प्रताड़ित कर रहे थे और सीनियॉरिटी को नजरअंदाज कर उन्हें खुड्डेलाइन पोस्टिंग दी जा रही थीं। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, 5 महीने बाद 29 सितंबर 2025 में पूरन कुमार को रोहतक रेंज के IG पद से हटाकर सुनारिया में बने पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज भेज दिया गया। वहां ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद पूरन कुमार दो अक्टूबर को पांच दिन की छुट्टी पर चले गए। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, 8 अक्टूबर को उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करनी थी लेकिन उससे एक दिन पहले, 7 अक्टूबर को उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपनी कोठी में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।