Haryana: हरियाणा में दिनदहाड़े पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, हमलावर स्कॉर्पियो छोड़ बाइक से हुए फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ने बचने की कोशिश की लेकिन हमलावर तब तक गोलियां बरसाते रहे जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। वारदात के बाद जब आरोपी भागने लगे तो उनकी स्कॉर्पियो सड़क किनारे रेलिंग से टकरा गई। इसके बाद उन्होंने वाहन वहीं छोड़ दिया और पास से गुजर रहे एक युवक की बाइक छीनकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस और एसीपी मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान धर्मवीर (50) और मोहित (25) के रूप में हुई है। दोनों गांव गोपालपुर, खरखौदा के रहने वाले थे और घटना के वक्त सोनीपत कोर्ट में पेशी पर जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। हालांकि पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके।