{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा के किसानों की हुई मौज, अब फ्री में करवा सकेंगे ये काम; सरकार ने किया ऐलान

 𝐃𝐇𝐁𝐕𝐍 (दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) ने किसानों को यह बड़ी राहत दी है।
 
Haryana : हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसानों के हित में एक बड़ा फैसला किया है। प्रदेश में अब किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन शिफ्टिंग का चार्ज नही देना पड़ेगा। 𝐃𝐇𝐁𝐕𝐍 (दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) ने किसानों को यह बड़ी राहत दी है। 

बता दें कि अगर कोई किसान अपने एग्रीकल्चर पावर (𝐀𝐏) ट्यूबवेल कनेक्शन को अपनी ही जमीन में 70 मीटर के दायरे में शिफ्ट करवाना चाहता है तो इसके लिए अब कोई खर्च नहीं लगेगा।  

किसान बोर फेल होने, पानी में खारापन ,सरकारी भूमि अधिग्रहण और विवाद समेत अन्य मजबूरी जो किसान के बस में नही होगी ऐसी स्थिति में शिफ्टिंग कर सकेगा।