{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा का फर्जी CBI अफसर गिरफ्तार, ऐसे करता था लोगों से ठगी; अब तक 64 आरोपी अरेस्ट

पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में अब तक 64 आरोपियों की गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।
 

Haryana : हरियाणा के साईबर अपराध गुरुग्राम पुलिस थाना में दिनांक 31.01.2025 को एक शिकायतकर्ता व्यक्ति ने बताया कि इसके पास एक फोन कॉल आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने इसके नाम और इसके फोन नंबर पर बहुत सारी शिकायतें रजिस्टर्ड व इसके खिलाफ पुलिस थाना अंधेरी मुंबई में एक अभियोग भी खिलाफ दर्ज होने के बारे में बताया, फिर वीडियो कॉल के माध्यम से पुलिस अधिकारी से बात कराते हुए इसको फिर बताया कि इसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में है ।

 डिजिटल अरेस्ट कर बनाया ठगी का शिकार  

फिर उन्होंने सीबीआई अधिकारी से बात कराई और कहा कि इसके बैंक खाते को चेक करना पड़ेगा फिर उस सीबीआई अधिकारी ने बताया कि आपके  बैंक खाते में मनी लॉन्ड्रिंग के रुपए आए है और शिकायतकर्ता को डिजिटल अरेस्ट करके इससे रुपए ट्रांसफर कराके इसके साथ ठगी कर ली। इस शिकायत पर थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में सबन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

▪️प्रियांशु दीवान HPS, सहायक पुलिस सहायक साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए निरीक्षक संदीप कुमार, प्रबंधक थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में 01 आरोपी को  दिनांक 17.07.2025 को गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान  बापी दास (उम्र 47 वर्ष) निवासी मदर पाढा, जिला नादिया (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई। 

▪️आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में ठगी गई राशि में से लगभग 45 लाख रुपए आरोपी बापी उपरोक्त के खाते में ट्रांसफर हुए थे। आरोपी बापी ने यह बैंक खाता 01 लाख  रुपए में अपने एक अन्य साथी व्यक्ति को बेचा था। 

▪️आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी पर साईबर ठगी करने के 03 अभियोग मुंबई में भी अंकित है। 

▪️पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में अब तक 64 आरोपियों की गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।