Haryana: हरियाणा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद कुख्यात अपराधी काबू
पैर में गोली लगने से घायल हुआ आरोपी
फायरिंग में घायल हुए बदमाश को पुलिस ने तुरंत इलाज के लिए LNJP अस्पताल पहुंचाया। आरोपी की पहचान सुखविंद्र सिंह उर्फ सुक्खी निवासी खेड़ी मारकंडा, कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर हत्या की कोशिश, फिरौती और अन्य गंभीर अपराधों के करीब 17 केस दर्ज हैं।
संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम
CIA-1 इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम करीब सवा 7 बजे टीम को सूचना मिली थी कि प्रतापगढ़ गांव के पास जीटी रोड पर एक व्यक्ति बिना नंबर की बाइक पर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है और किसी वारदात की फिराक में घूम रहा है।
पुलिस को देखते ही की फायरिंग
जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध को रोकने की कोशिश की, तो सुक्खी ने टीम पर दो गोलियां चलाईं। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक गोली सुक्खी के पैर में लगी। घायल बदमाश को पुलिस ने तुरंत काबू में ले लिया।
देसी पिस्टल और बाइक बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल (312 बोर), 5 कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की है। जांच में पता चला है कि आरोपी शाहाबाद के एक सरपंच से फिरौती मांगने और ढाबा मालिक पर जानलेवा हमला करने जैसे मामलों में शामिल है।