Haryana: हरियाणा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी को पैर में लगी गोली
जानकारी के अनुसार, आबिद के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, गो-तस्करी, अवैध हथियारों का इस्तेमाल, लूट और गैंगस्टर एक्ट समेत 12 से अधिक संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस पर फायरिंग करते हुए उसकी गोली ASI सूरज की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई।
पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे CIA इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि टीम इंदाना रोड पर गश्त कर रही थी, जब उन्हें सूचना मिली कि आबिद अपने साथी के साथ गो-तस्करी के इरादे से इलाके से गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इंदाना रोड पर नाकाबंदी की। कुछ ही देर में दोनों आरोपी बाइक पर आते हुए दिखाई दिए और पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा करने पर बाइक फिसल गई और आरोपी जमीन पर गिर पड़े।
घिरने पर आबिद ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली ASI सूरज की बुलेटप्रूफ जैकेट में जा लगी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की और एक गोली आबिद के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। उसे पहले पुन्हाना CHC और फिर इलाज के लिए शहीद हसन मेवाती मेडिकल कॉलेज, नल्हड़ रेफर किया गया है।
मौके से एक अवैध देसी पिस्तौल और बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, आबिद पहले भी कई बार मुठभेड़ के दौरान भाग चुका है और क्षेत्र में सक्रिय एक संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है।