{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा में ED का बड़ा एक्शन, 284.5 करोड़ किए फ्रीज; Digital Data भी जब्त

यह कंपनी अपने प्रोबो ऐप और वेबसाइट के जरिए देशभर में गैरकानूनी सट्टेबाजी और जुए का कारोबार कर रही थी। 

 

Haryana : हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ ED की लगातार कार्रवाई जारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 8 और 9 जुलाई को गुरुग्राम और जींद में 4 ठिकानों पर रेड मारी। यह कार्रवाई मेसर्स प्रोबो मीडिया टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और इसके प्रमोटर सचिन सुभाषचंद्र गुप्ता और आशीष गर्ग के विरुद्ध की गई। ED ने यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत की। 

284.5 करोड़ किए फ्रीज 

जांच में सामने आया कि यह कंपनी अपने प्रोबो ऐप और वेबसाइट के जरिए देशभर में गैरकानूनी सट्टेबाजी और जुए का कारोबार कर रही थी। वहीं, छापेमारी के दौरान ED को कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डाटा मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा ईडी ने इस कंपनी के द्वारा किए गए 284.5 करोड़ रुपये के निवेश (एफडी और शेयरों में) को भी फ्रीज कर दिया है। 

इसके साथ ही तीन बैंक लॉकरों को भी सील किया गया है। ईडी की जांच अभी जारी है और इस पूरे सट्टेबाजी नेटवर्क की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं।