{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana: हरियाणा के रोहतक में डबल मर्डर, बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या

 

Haryana News: हरियाणा के रोहतक जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां बलियाणा गांव में बाप-बेटे की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की पहचान धर्मवीर और उसके बेटे दीपक के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दीपक का भाई हत्या के एक मामले में इस समय जेल में बंद है। शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।