{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana: हरियाणा में डीजीपी शत्रुजीत कपूर छुट्टी पर भेजे गए, ओपी सिंह बने नए कार्यकारी DGP

 
Haryana News: हरियाणा में सीनियर IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या को अब सात दिन बीत चुके हैं। सरकार ने कार्रवाई करते हुए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है और उनकी जगह वरिष्ठ अधिकारी ओमप्रकाश सिंह को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

ओमप्रकाश सिंह को सौंपा गया जिम्मा

ओमप्रकाश सिंह 1991 बैच के IPS अधिकारी हैं और उनका रिटायरमेंट इस साल 31 दिसंबर को निर्धारित है। ऐसे समय में जब पूरे मामले को लेकर जनता, मीडिया और सियासी दलों की निगाहें सरकार और पुलिस प्रशासन पर टिकी हुई हैं, सिंह की नियुक्ति को एक अहम कदम माना जा रहा है।

पत्नी अमनीत पी. कुमार की मांगें

दिवंगत अधिकारी की पत्नी और हरियाणा की सीनियर IAS अधिकारी अमनीत पी. कुमार इस पूरे प्रकरण में लगातार न्याय की मांग कर रही हैं। उन्होंने साफ तौर पर DGP शत्रुजीत कपूर को पद से हटाने और रोहतक के तत्कालीन एसपी नरेंद्र बिजारणिया सहित अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। सरकार ने पहले ही बिजारणिया को पद से हटा दिया है, लेकिन उन्हें अभी तक नई पोस्टिंग नहीं दी गई है।

मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, अमनीत पी. कुमार से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर शोक व्यक्त करने वाले हैं। वहीं, दोपहर करीब 1:30 बजे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी उनके आवास पर पहुंचकर दुख जताएंगे।