{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana Congress: हरियाणा में जानें कब होगी कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, प्रदेश प्रभारी ने किया बड़ा दावा

 
Haryana Congress: हरियाणा में कांग्रेस जल्द ही संगठन में बड़ा बदलाव करेगी। इसके लिए  प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए 'संगठन सूजन अभियान' चलाया जा रहा है। रविवार को यह अभियान हिसार जिले में आगे बढ़ा है। इसी दौरान प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने दावा किया कि जुलाई के अगले हफ्ते में सभी जिलाअध्यक्षों का ऐलान कर दिया जाएगा।

जुलाई के पहले हफ्ते में हो जाएगी सभी जिलाअध्यक्षों की नियुक्ति

दरअसल, इन बैठकों की कमान हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने खुद संभाली हुई है। इसका लक्ष्य कांग्रेस पार्टी को गांव-गांव तक मजबूत करना है। खबरों की मानें, तो बीके ने निर्णायक दावा किया है कि जुलाई के पहले  हफ्ते तक प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी जाएगी। इससे पार्टी संगठन में नई ऊर्जा और दिशा का संचार होगा।

कांग्रेस के पर्यवेक्षक भी बैठक में रहे मौजूद

बताया जा रहा है कि रविवार को नलवा विस क्षेत्र में आजाद नगर स्थित एक रिसोर्ट, संगठन सूजन अभियान के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें एआईसीसी पर्यवेक्षक और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र जांगिड़ की उपस्थिति में कांग्रेस संगठन को सशक्त बनाने और हिसार जिलाध्यक्ष के लिए कार्यकर्ताओं से पारदर्शिता और सर्वसम्मति के साथ राय ली गई।