Haryana News: हरियाणा सीएम सैनी ने अनंगपुर गांव को लेकर दिया पहला बयान, जानें क्या बोले?
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि फरीदाबाद जिला में स्थित अनंगपुर गांव के संबंध में राज्य सरकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पूर्ण आदर और सम्मान करती है।
मुख्यमंत्री ने यह बात गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, पूर्व मंत्री एवं बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा, एनआईटी फरीदाबाद से विधायक सतीश फागना, बड़खल से विधायक धनेश अदलखा और अनंगपुर गाँव के गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात के उपरांत मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कही।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों की बात को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि हरियाणा सरकार जनभावनाओं का सम्मान करती है। साथ ही हरियाणा सरकार पर्यावरण और विकास के संतुलन में भी विश्वास रखती है। ऐसे में इस पूरे विषय को समन्वय समिति के समक्ष रख जाएगा जोकि माननीय उच्चतम न्यायालय से अनुरोध करेगी।
क्या है मामला
बता दें कि यहां प्रशासन ने 6,500 हजार से ज्यादा मकानों को नोटिस जारी कर दिए हैं, जिससे करीब 25 हजार लोगों के घर छिनने का खतरा मंडरा रहा है। जिसके चलते गांव के लोग 15 दिनों से धरने पर बैठे हुआ हैं।