{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, बजट घोषणाओं को लेकर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

 
Haryana : हरियाणा के CM ने बजट में की गई घोषणाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बजट घोषणाओं में किए गए सभी वादे समय पर पूरे किए जाएं। CM ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में कहीं भी अनटैप्ड सीवरेज या औद्योगिक अपशिष्ट जल ड्रेन में प्रवाहित न हो, इसके लिए संबंधित विभागों द्वारा ऐसे सभी स्थानों की पहचान कर प्रभावी उपाय किए जाएं, ताकि गंदे पानी को ड्रेनों में गिरने से पूरी तरह रोका जा सके।

अरावली जंगल सफारी पार्क में ऐसे जानवरों पर रोक

प्रारंभिक चरण में अंबाला, कुरुक्षेत्र एवं यमुनानगर जिलों में इस दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए आगामी तीन माह के भीतर इन जिलों में उल्लेखनीय सुधार किया जाए। वहीं अरावली क्षेत्र में बनने वाली जंगल सफारी की प्रगति की समीक्षा करते हुए CM ने कहा कि वहां ऐसे जानवर रखें जाएं जो मानवता के लिए हानिकारक न हों।

बजट में 100 करोड़ रुपये आवंटित

पर्यटन एवं विरासत विभाग की घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में तीज-त्योहार, मेले और उत्सवों पर जनभागीदारी बढ़ाने के लिए इस वर्ष बजट में 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिंजौर के यादवेंद्र गार्डन की विरासत को संजोते हुए इसे और अधिक सुंदर बनाया जाए ताकि देशभर के पर्यटक यहां आकर आनंद ले सकें। बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार ने यादवेंद्र गार्डन और टिक्करताल, मोरनी के पुनर्विकास के लिए 90 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर की है।