{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा में CM फ्लाइंग का बड़ा एक्शन, मिठाई की दुकानों पर रेड; भारी मात्रा में सैंपल जब्त  

यह पहली बार है जब इतनी बड़ी मात्रा में सैंपल जब्त किए गए है। आधिकारिक सूत्रों ने इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया है।
 
Haryana : हरियाणा के नूंह जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग व CM फ्लाइंग की टीम ने मिठाई की दुकानों व डेयरी प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों से सैंपल लिए गए और उन्हे जांच के लिए करनाल लैब भेज दिया है। लंबे समय से नूंह जिले में दुकानों में मिलावट खोरी संबंधी शिकायतें आ रही थी। जिसकी शिकायत सीएम विंडों से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी की जा चुकी है। 

शिकायतों को देखते हुए हरकत में आया प्रशासन

 बताया गया इसी शिकायतों को देखते हुए जिला प्रशासन हरकत में आया और टीमों को निर्देश देकर छापेमारी करने के निर्देश दिए। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा रमेश चौहान ने बताया पहली कार्रवाई सोआब मिष्ठान भंडार बडक़ली चौक पर घी, घेवर, रसगुल्ला व दूध के सेंपल जब्त किए गए। दूसरा भोले बाबा ट्रेडिंग कंपनी मंडीखेड़ा से पनीर का नमूना जब्त किया गया। तीसरा एमके ट्रेडिंग कंपनी शमशाबाद, नगीना पनीर व दूध के नमूने जब्त किए गए। जब्त किए गए नमूनों को जांच के लिए करनाल लैब भेज दिया गया है।

जानें कितना माल किया जब्त

आपको बता दें कि सोआब मिष्ठान भंडार में देसी घी 100 किलो, 200 किलो दूध, 200 किलो रसगुल्ला व 200 किलो घेवर जब्त किए गए। 1000 किलो पनीर भोले बाबा फूड प्रोडक्ट्स मांडीखेड़ा, एमके ट्रेडिंग शेमशाब से 200 किलो पनीर व 3000 किलो दूध के सेंपल जब्त किए गए। कार्रवाई के बाद स्थानीय व आसपास के दुकानदारों में हडकंप की स्थिति व्याप्त है।

 पहली बार बड़ा एक्शन 

जानकारी के मुताबिक यह पहली बार है जब इतनी बड़ी मात्रा में सैंपल जब्त किए गए है। आधिकारिक सूत्रों ने इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया है। छापेमारी के दौरान इंस्पेक्टर सत्येंद्र (सीएम फ्लाइंग) व डॉ. रमेश चौहान (जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नूंह) के नेतृत्व में सहायक गौरव के साथ एक टीम द्वारा की गई।