{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा में CIA को मिली बड़ी कामयाबी, क्रिकेट में सट्टाबाजी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाला अरेस्ट

हरियाणा के फतेहाबाद से बड़ी खबर आ रही है। सीआईए की टीम ने क्रिकेट सट्टेबाजी के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
 

Haryana : हरियाणा के फतेहाबाद से बड़ी खबर आ रही है। सीआईए की टीम ने क्रिकेट सट्टेबाजी के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजीव उर्फ मिठ्ठू के रुप में हुई है। वह (शिव चौक) फतेहाबाद के रूप में हुई है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले इसी मामले में साहिल सोनी पुत्र जय सिंह सोनी, भूषण नागपाल, और अमित गिल्होत्रा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

सीआईए प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र ने बताया कि इस संबंध में 11 जून 2025 को भट्ठा कॉलोनी निवासी महिला नीरू बाला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, महिला के पति मुकेश कुमार, जो फायर ब्रिगेड कार्यालय के पास मनी ट्रांसफर की दुकान चलाते हैं, उसे आरोपी भूषण नागपाल, अमित गिल्होत्रा, राजन ग्रोवर और साहिल सोनी ने सट्टेबाजी की लत में फंसा दिया।

महिला ने बताया कि आरोपी युवक रोजाना शाम को उसके पति की दुकान पर बैठकर शराब पीते थे और क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाते थे। एक सोची-समझी साजिश के तहत उन्होंने मुकेश को अत्यधिक शराब पिलाकर बड़ी रकम दांव पर लगाने के लिए उकसाया। आरोपियों ने अपनी मोबाइल सट्टा आईडी मुकेश को दी, जिसके माध्यम से उसने लगभग 15 लाख रुपये सट्टे में गंवा दिए और अब भारी कर्ज में डूब चुका है।

शिकायत में यह भी बताया गया है कि आरोपी युवक अब लगातार पैसों की मांग कर रहे हैं, धमकियां दे रहे हैं और झगड़ा कर रहे हैं, जिससे पीड़ित मानसिक तनाव में है। 15 मई की शाम जब महिला घर पर नहीं थी, तो उसके पति ने आत्महत्या का प्रयास किया। परंतु समय रहते महिला ने उसे बचा लिया।