Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में सीईटी एग्जाम में नकल करने वालों की खैर नहीं, आयोग ने लिया बड़ा फैसला
Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में ग्रुप सी की भर्ती के लिए 26 और 27 जुलाई को सीईटी का एग्जाम होगा। यह एग्जाम हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से कराया जाएगा। इसी बीच HSSC ने एग्जाम में नकल रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। आयोग का कहना है कि अगर कोई नकल करते पकड़ा गया तो वह अगले पांच सालों पर HSSC का कोई भी एग्जाम नहीं दे सकेगा।
एक हिंदी अखबार की खबर की मानें, तो सीईटी में नकल करने वालों पर पहली बार यूएमसी (अनुचित साधन केस) बनाया जाएगा। यह परीक्षा के दौरान या बाद में भी बनाया जा सकेगा। परीक्षा के बाद भी आयोग सेंटर में लगे CCTV के फुटेज जांचेगा। अगर इसमें कोई अभ्यर्थी संदिग्ध गतिविधि करते दिखा तो - नकल का केस बनाया जाएगा। परीक्षा में नकल या अनुचित साधनों के प्रयोग पर अभ्यर्थी 5 साल तक HSSC की कोई भी परीक्षा नहीं दे सकेगा। इन्हें इस समयावधि तक परीक्षाओं के लिए डीबार किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस बार सीईटी के प्रश्न-पत्रों के लिफाफों की सील अभ्यर्थियों को दिखाई जाएगी। दो अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे, जिसमें वे - लिफाफा देखकर लिखेंगे कि प्रश्न-पत्र पूरी तरह से सीलबंद हैं। इसके बाद ही प्रश्न-पत्र हमें बांटे जाएंगे।