Haryana CET Exam 2025 : HSSC चेयरमैन यूट्यूब पर उम्मीदवारों से करेंगे लाइव संवाद, यहां डायरेक्ट लिंक से जुड़े LIVE
परीक्षा से पहले HSSC के चैयरमेन हिम्मत सिंह यूट्यूब पर उम्मीदवारों से लाइव बातचीत करेंगे
Jul 20, 2025, 09:17 IST
Haryana CET Exam 2025 : हरियाणा CET परीक्षा 2025 का आयोजन HSSC द्वारा 26 व 27 जुलाई को प्रदेशभर में किया जाएगा। ग्रुप-सी के पदों के लिए होने वाले CET एग्जाम में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए HSSC ने परीक्षा दो दिन डबल शिफ्ट में लेने का निर्णय लिया है। इसी बीच परीक्षा से पहले HSSC के चैयरमेन हिम्मत सिंह ने एक बड़ी जानकरी दी है।
यूट्यूब पर LIVE संवाद करेंगे हिम्मत सिंह
हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि प्रिय अभ्यर्थियों, जैसा कि आप सभी को पता है कि कुछ दिन पहले CET 2025 परीक्षा पर आप सभी के सुझाव जानने के लिए एक गूगल फॉर्म बनाया गया था, जिसपर बहुत से अभ्यर्थियों ने अपने सुझाव दिए है, उसी विषय को लेकर मैं 21 जुलाई 2025 (सोमवार) शाम 05 बजे, यूट्यूब के माध्यम से आपसे LIVE संवाद करूंगा। ध्यान दें कि इस संवाद में मात्र गूगल फॉर्म से प्राप्त सुझावों अथवा समस्याओं पर ही चर्चा होगी। आप सभी उक्त समय पर मुझसे लाइव जुड़ सकते हैं।
यूट्यूब चैनल लिंक :
https://youtube.com/@himmatsingh-hsschry?si=6nj_tW72हिबस्क्तिसज़्ज़