{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में सीईटी एग्जाम देने वाली छात्राओं की बल्ले-बल्ले, सीएम सैनी ने पहले ही कर दिया ये बड़ा ऐलान

 

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में सीईटी का एग्जाम 26 और 27 जुलाई को होगा। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है। सीएम सैनी ने ऐलान किया है, जो छात्राएं सीईटी का एग्जाम देने के लिए जाएंगे, वे सभी बसों में फ्री में यात्रा कर सकेंगी। 

दरअसल, सीएम नायब सिंह सैनी एक मैराथन कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के युवाओं को नशा छोड़ने का संदेश दिया। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि अगर कोई युवा नशे की लत में फंसा हुआ है, तो उससे दूरी बनाने की बजाय आप उसे समझाएं और सही रास्ते पर लाएं। सीएम सैनी ने कहा कि समाज को ऐसे लोगों को अपनाना चाहिए और उनका सहारा बनकर उनकी नशे की लत को छुड़वाना चाहिए। 

इसके अलावा सीएम सैनी ने कहा कि अन्य जिलों में सीईटी देने जा रही छात्राओं को हरियाणा राज्य परिवहन की ओर से मुफ्त सफर कराया जाएगा। इससे लाखों छात्राओं को राहत मिलेगी और वे सुरक्षित परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकेंगी।