Haryana CET Admit Card: हरियाणा में CET एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक, फटाटफट करें डाउनलोड
Haryana CET Admit Card: हरियाणा में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड (Haryana CET Exam 2025 Admit Card ) जारी कर दिए हैं। अब उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करके अपने सेंटर का पता लगा सकेंगे। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड (cet2025groupc.hryssc.com) लिंक के माध्यम से डाउनलोड (How to download CET Admit Card) कर सकते हैं।
दरअसल, आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर एडमिट कार्ड की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि कल देर रात एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे। इसके बाद मात्र 11 घंटे में ही 9,14,665 अभ्यर्थियों ने अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड भी कर लिया है। अभ्यर्थियों का यह उत्साह बेहद सराहनीय है। सभी परीक्षार्थी को हार्दिक बधाई...
बता दें कि हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को ग्रुप-सी भर्ती के लिए सीईटी का एग्जाम होगा। परीक्षा के दिन प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं 27 जुलाई को रविवार है। वहीं 26 तारीख को शनिवार है। जिसके चलते सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।