{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Haryana: हरियाणा में 6 बिजली कर्मचारियों पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला 

 
Haryana News: हरियाणा के जींद जिले के गांव उझाना में बिना अनुमति 25 KVA का ट्रांसफार्मर लगाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) के छह कर्मचारियों और एक निजी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि यह ट्रांसफार्मर कृषि कनेक्शनों के लिए शिफ्ट किया गया था, लेकिन इसके लिए न तो जूनियर इंजीनियर (JE) और न ही सब-डिविजनल ऑफिसर (SDO) की स्वीकृति ली गई।

बिना स्वीकृति की गई थी शिफ्टिंग

SDO महेंद्र सिंह ने थाना गढ़ी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ट्रांसफार्मर की अवैध शिफ्टिंग के कई मामलों की जानकारी पहले भी पुलिस को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में जांच में यह पुष्टि हुई कि ट्रांसफार्मर और कृषि कनेक्शन दोनों ही बिना विभागीय स्वीकृति के शिफ्ट किए गए थे।

इन पर दर्ज हुआ मामला

पुलिस ने इस मामले में लाइनमैन नरेंद्र शर्मा, असिस्टेंट फोरमैन रामपाल, असिस्टेंट फोरमैन रोहताश, असिस्टेंट लाइनमैन राकेश वर्मा, लाइनमैन विजेंद्र सिंह और निजी व्यक्ति जयभगवान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विभाग ने दिए कड़े निर्देश

इस घटना के बाद विभाग ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग या बिजली कनेक्शन परिवर्तन केवल विभागीय अनुमति के बाद ही किया जाए। बिना स्वीकृति किए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।