{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana: हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर-ड्राइवर में झगड़े से खाई में उतरी बस, दोनों सस्पेंड

 
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। सिरसा में हरियाणा रोड बस के चालक व परिचालक में किसी बात को लेकर तू तू म म हो गई। इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि रोडवेज बस में तैनात कंडक्टर और ड्राइवर का ही आपस में झगड़ा होता रहा। इस पर दोनों की तू-तड़ाक इतनी बढ गई कि रोडवेज बस रोड से गांव दड़बा कलां के समीप नीचे उतर गई और क्षतिग्रस्त हो गई। हाांलिक उस समय बस में सवारी नहीं थी। रोडवेज विभाग के टीएम सुधीर कुमार ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार, यह रोडवेज बस राजस्थान के पोकरण से सिरसा आ रही थी। इसी दौरान रोडवेज बस के परिचालक सुरेंद्र कुमार व चालक अशोक कुमार के बीच यात्रियों को उतारने और बस रोकने पर विवाद शुरू हो गया। इससे पहले बीकानेर के अर्जुनसर शहर में भी झगड़ा हुआ था। इसके बाद दोनों बस लेकर सिरसा के चौपटा में बस स्टैंड पर आ गए। यहां पर सवारियों को लेकर फिर से झगड़ा हो गया।

सवारियां बस से नीचे उतरी 

रोडवेज बस के परिचालक सुरेंद्र कुमार व चालक अशोक कुमार के बीच झगड़ा होते हुए देखकर यात्रियों ने भी समझाने का प्रयास किया। चौपटा में रोडवेज के  अधिकारियों ने भी चालक व परिचालक को समझाने का प्रयास किया। मगर उन्होंने किसी की भी नहीं सुनी। इस पर रोडवेज बस से यात्री नीचे उतर गये। 

इसके बाद चालक व परिचालक बस में तू तू म म करते हुए सिरसा की तरफ जाने लगे। इसके बाद दड़बा कलां के पास बस को नीचे खाई में उतर दी। हालांकि इससे दोनों के चोट तो नहीं लगी। इस घटना की सूचना रोडवेज विभाग के अधिकारियों को मिली। इसके बाद रोडवेज बस के परिचालक सुरेंद्र कुमार व चालक अशोक कुमार को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।