{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Haryana: हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में निकली बंपर भर्ती, यहां करें आवेदन 

 
Haryana Roadways Bharti: हरियाणा रोडवेज के अंबाला डिपो में कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो कैंडिडेट इच्छुक हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करके अप्लाई कर सकते हैं। अंबाला रोडवेज़ वैकेंसी 2025 से जुड़ी सभी डिटेल्स इस पोस्ट में नीचे दी गई हैं।

आवेदन तिथि

एप्लीकेशन फॉर्म शुरू होने की तारीख: 18 अक्टूबर 2025

एप्लीकेशन फॉर्म की आखिरी तारीख: 28 अक्टूबर 2025

डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की तारीख: 30-31 अक्टूबर 2025

एप्लीकेशन फीस

जनरल/OBC/EBC (CL)- कोई फीस नहीं

SC/ST/OBC/EBC (NCL)/PWD- कोई फीस नहीं

उम्र सीमा

अंबाला रोडवेज़ वैकेंसी 2025 के लिए कम से कम उम्र 14 साल है। उम्र में छूट: SC/ST/OBC/PWD/PH कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नियम के अनुसार छूट भी लागू है।

कुल पोस्ट

स्टेनो (इंग्लिश): 02

वेल्डर: 03

इलेक्ट्रीशियन: 07

कारपेंटर: 03

डीज़ल मैकेनिक: 12

मोटर (मैकेनिक व्हीकल): 03

स्टेनो (हिंदी): 05

पेंटर: 01

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

स्टेनो (इंग्लिश): 10वीं पास के साथ संबंधित टेर्डे में ITI

वेल्डर: 10वीं पास के साथ संबंधित टेर्डे में ITI

इलेक्ट्रीशियन: 10वीं पास के साथ संबंधित टेर्डे में ITI

कारपेंटर: 10वीं पास के साथ संबंधित टेर्डे में ITI

डीज़ल मैकेनिक: 10वीं पास के साथ संबंधित टेर्डे में ITI

मोटर (मैकेनिक व्हीकल): 10वीं पास के साथ संबंधित टेर्डे में ITI

स्टेनो (हिंदी): 10वीं पास के साथ संबंधित टेर्डे में ITI

पेंटर: 10वीं पास के साथ संबंधित टेर्डे में ITI

आवेदन प्रक्रिया

ऑफिशियल नोटिफिकेशन से अपनी एलिजिबिलिटी चेक करें।

अब Apprenticeshipindia.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म भरें।

अब फॉर्म जमा करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट आउट ले लें।

अब इसके साथ सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स अटैच करें।

अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को डॉक्यूमेंट्स के साथ “जनरल मैनेजर हरियाणा रोडवेज, अंबाला” में जमा करें।

अंबाला रोडवेज वैकेंसी 2025 का सिलेक्शन प्रोसेस

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

मेरिट लिस्ट