{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा के BPL परिवार इस योजना का नहीं ले रहे लाभ, आखिर क्यों...सरकार करेगी जांच

अब सरकार इस बारे में जांच करेगी कि BPL परिवार इसका लाभ क्यों नहीं ले रहे। सरकार परखेगी की किस वजह से इन योजनाओं का लाभ नहीं लिया जा रहा।
 
Haryana : हरियाणा सरकार द्वारा BPL परिवारों के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्हीं में से एक हर घर हर गृहिणी योजना हैं। इस योजना के तहत BPL व अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर की सुविधा दी जारी हैं। हर घर हर गृहिणी योजना के तहत BPL परिवार साल में अधिकतम 12 सिलेंडर ले सकते हैं। लेकिन ये परिवार इस योजना का लाभ नहीं उठा रहे हैं। 

जानें कब शुरू हुई थी योजना 

अब सरकार इस बारे में जांच करेगी कि BPL परिवार इसका लाभ क्यों नहीं ले रहे। सरकार परखेगी की किस वजह से इन योजनाओं का लाभ नहीं लिया जा रहा। बता दें कि हर घर हर गृहिणी योजना की शुरुआत 12 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाली तीज के मौके पर की थी। 

जानें योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य 

ह‍र‍ियाणा सरकार ने 2025 के बजट के ल‍िए भी इस योजना को जारी रखने का फैसला क‍िया है। इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य हर‍ियाणा के उन गरीब पर‍िवारों को भी गैस स‍िलेंडर की सुव‍िधा मुहैया कराना है, जो अभी भी लकड़ी या कोयले से खाना बनाने को मजबूर हैं। हर घर हर गृह‍िणी योजना के जर‍िए हर‍ियाणा को प्रदूषण मुक्‍त बनाना भी लक्ष्‍य है।