{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana: हरियाणा में फतेहाबाद लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप

 
Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। उपायुक्त फतेहाबाद की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजी गई इस धमकी के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 8 बजे dcftb@hry.nic.in पर एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें लघु सचिवालय परिसर में बम होने का दावा किया गया था। मेल मिलते ही जिला प्रशासन ने बिना देरी किए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया।

लघु सचिवालय खाली कराया गया

धमकी को गंभीरता से लेते हुए लघु सचिवालय में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत भवन से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। पूरे परिसर को खाली कराते हुए आम जनता की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

मौके पर एसडीएम फतेहाबाद राजेश कुमार, सुरक्षा शाखा इंचार्ज सत्यवान, शहर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी।

बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड तैनात

लघु सचिवालय की गहन तलाशी के लिए बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया। इसके साथ ही हिसार से विशेष जांच टीम भी पहुंची, जो पूरे परिसर की बारीकी से जांच कर रही है। सभी कार्यालयों, गलियारों और संदिग्ध स्थानों को खंगाला जा रहा है।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

गौरतलब है कि इससे पहले 21 मई 2025 को भी उपायुक्त की ई-मेल आईडी पर इसी तरह की धमकी भरी मेल मिल चुकी है। बार-बार मिल रही धमकियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जांच में जुटी पुलिस और साइबर सेल

फिलहाल अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह ई-मेल किसने और कहां से भेजी। साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया गया है।