Haryana : हरियाणा के कैंसर पीड़ितों को बड़ी राहत, 7 जिलों में बनेंगे स्पेशल केयर सेंटर; डॉक्टरों को दी जाएगी ट्रेनिंग
इन 7 जिलों में बनेंगे कैंसर डे केयर सेंटर
स्वास्थ्य विभाग के PGI रोहतक के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार अलग-अलग जिलों से डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को ट्रेनिंग देने के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। प्रदेश के जिन 7 जिलों जिनमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, सोनीपत और रोहतक में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। इन सेंटर्स में फिजिशियन, मेडिकल ऑफिसर और नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहेगा। इसके अलावा मरीजों को कीमोथेरेपी जैसी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि मरीजों को इलाज के लिए दूर के अस्पताल में जाना नहीं पड़ेगा।
डॉक्टरों को दी जाएगी ट्रेनिंग
बताया जा रहा हैं कि कैंसर डे केयर सेंटर में मरीजों के इलाज से पहले डॉक्टरों को 2 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं नर्सिंग स्टाफ को 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। कई जगहों पर डॉक्टरों को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के मुताबिक प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा रहा है। अस्पतालों में खाली पड़े पदों पर भी नियुक्ति कर ली गई है।