Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, ASI को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
शिकायतकर्ता ने रा.स. एवं भ्र.नि.ब्यूरो, हिसार को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका भाई मुकदमा न. 364 दिनांक 19.7.2025 धारा 305, 317 (2), 318 (4), 336(3), 338, 340 बी0एन0एस0 2023 व 25 (1) (ए), आर्म्ज एक्ट थाना रानियां जिला सिरसा में करीब 80 दिन से जिला जेल सिरसा मंे बन्द है।
उपरोक्त मुकदमा की तफतीश ए.एस.आई अनिल कुमार, थाना रानियां द्वारा की जा रही थी। शिकायकर्ता का पिता करीब एक माह पहले थाना रानियां में ए.एस.आई अनिल कुमार, तफतीशी अधिकारी उपरोक्त से मिला जिसने उसके भाई राधा कृष्ण के विरूद्ध चालान माननीय न्यायालय में देने की एवज में उसके पिता पर दबाव बनाकर 10,000/-रूप्ये नकद ले लिये लेकिन आरोपी द्वारा इसके बाद भी मुकदमा का चालान न्यायालय में नहीं दिया गया।
दिनांक 8.10.2025 को शिकायतकर्ता दोबारा थाना रानियां मेें उसके भाई राधा कृष्ण के विरूद्ध चालान कोर्ट मंे देने के लिये ए.एस.आई. अनिल कुमार से मिला। इस पर आरोपी अनिल कुमार ए.एस.आई. उपरोक्त ने उसके भाई का चालान कोर्ट मे देने की एवज में उससे 26000/- रूपये नकद रिश्वत की माँग की गई।