{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा में BDPO रिश्वत लेते गिरफ्तार, 50 लाख के बकाया बिलों को पास करने की एवज में मांगी थी रिश्वत

 
Haryana : हरियाणा में नूंह ACB टीम का एक बड़ा एक्शन सामने आया है। टीम ने रेवाड़ी के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सौरव उपाध्याय को 35 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बता दें कि ठेकेदारों के बिल पास करने की ऐवज में 10 प्रतिशत कमिशन मांगने की शिकायत पर नूंह ACB टीम ने यह एक्शन लिया। आरोपी BDPO के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।

इस ऐवज में मांग रहा था रिश्वत 

मिली जानकारी के अनुसार पंचायती कार्यों के ठेके लेने वाले ठेकेदारों को क्रैशर की सप्लाई करने वाले ब्लॉक समिति चेयरमैन ममता यादव के पति रविंद्र जाडरा ने ACB नूंह की टीम को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि BDPO रेवाड़ी ने ठेकेदारों के लगभग 50 लाख रुपये के बिल रोके हुए हैं। BDPO ठेकेदारों से बिल पास करने की एवज में 10 प्रतिशत राशि यानि 5 लाख रुपये की मांग कर रहा है। ठेकेदारों को समय पर पेमेंट नहीं होने से उनका पैसा भी ठेकेदारों की ओर अटका हुआ है।

ACB टीम ने सरेआम दबोचा 

 उन्होंने खुद BDPO से बिल पास करने का आग्रह किया था, लेकिन BDPO ने कमिशन के बिना बिल पास करने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने ACB को इसकी शिकायत दर्ज कराई। ACB टीम ने प्लानिंग कर रविंद्र को BDPO से बातचीत करने के बाद 35 हजार रुपये देकर भेज दिया। रविंद्र ने जैसे ही पाउडर लगे नोट BDPO को थमाए, ACB की टीम ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया। 

मामले में आगे की जांच जारी 

नूंह के ACB इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन के नेतृत्व में ACB की टीम BDPO को गिरफ्तार करने के बाद सती कॉलोनी में ACB कार्यालय ले गई। वहां आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।