Haryana: हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन हुए शुरू, इस तारीख से पहले भरें फार्म
जानकारी के मुताबिक, बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार ने बताया कि 10वीं व 12वीं अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं गुरुकुल व विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षा मार्च-2026 के लिए बुधवार से 18 दिसम्बर तक बिना विलम्ब शुल्क, 19 से 22 दिसम्बर तक 100 रुपए विलम्ब शुल्क सहित, 23 से 26 दिसम्बर तक 300 रुपए विलम्ब शुल्क सहित तथा 27 से 30 दिसम्बर तक 1000 रुपए विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने बताया कि 10वीं की परीक्षा के लिए नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 850 रुपए, माईग्रेशन शुल्क 50 रुपए व प्रति परीक्षार्थी 100 रुपए प्रायोगिक परीक्षा शुल्क, कुल 1000 रुपए तथा 12वीं की परीक्षा के लिए नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 1000 रुपए, माईग्रेशन शुल्क 100 रुपए एवं प्रति परीक्षार्थी 100 रुपए प्रायोगिक परीक्षा शुल्क, कुल 1200 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि विद्यालयी, गुरुकुल व विद्यापीठ परीक्षार्थी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट पर दिए लिंक पर लॉगिन करें। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए दिशा-निर्देश विद्यालय की लॉगिन आई.डी. पर उपलब्ध है।