Haryana : हरियाणा में घने कोहरे को लेकर 16 जिलों में अलर्ट, IMD ने एडवाइजरी की जारी
सड़क और रेल यातायात प्रभावित
IMD के अनुसार कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात पर काफी प्रभाव पड़ा है। मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा गया है। 20 दिसंबर से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभउत्तर भारत के हिस्सों को प्रभावित करेगा, जिससे मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।
IMD ने एडवाइजरी की जारी
मौसम विभाग ने बाहर निकलते समय चश्मा पहनें, क्योंकि प्रदूषण से आंखों में जलन, लाली या सूजन आ सकती है। वहीं बिजली विभाग को मेंटेनेंस टीमें तैयार रखने की सलाह दी गई है ताकि कोहरे के कारण पावर लाइनों में ट्रिपिंग न हो। हाईवे पर वाहन चलाते समय 'फॉग लाइट' का उपयोग करें और रेलवे/एयरलाइंस के शेड्यूल की जांच करके ही घर से निकलें। साथ ही अस्थमा और ब्रोंकाइटिस के मरीज घर के अंदर रहें। कोहरे में मौजूद प्रदूषक तत्व फेफड़ों में फंसकर सांस की तकलीफ बढ़ा सकते हैं।